-->

Fundamental aur share price update kaise check karen

Fundamental aur share price update kaise check karen|फण्डामेंटल और शेयर प्राइस कैसे चैक करें

यदि हम शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और इसमें हमारी बहुत जादा रुचि भी है। तो हमें Fundamental aur share price update kaise check karen|फण्डामेंटल और शेयर प्राइस कैसे चैक करें यह जानना एवं समझना बहुत ही जादा आवश्यक हो जाता है।

इसलिए प्रति दिन अथवा समय के अनुसार शेयर बाजार, प्राइस और फण्डामेंटल से अपडेट अवश्य ही रहना चाहिए। क्योंकि बाजार सोमवार से लेकर शुक्रवार तक अपने कार्य दिवस में सुबह 09:15 बजे से सायं 03:30 बजे तक निरन्तर परिवर्तित अप-डाउन होता रहता है। तो फिर आइये इसे विस्तार से जानते हैं

फण्डामेंटल और शेयर प्राइस जानने के तरीके

बहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए फण्डामेंटल और कम्पनी शेयर प्राइस को अनेकों तरह से जाना और समझा जा सकता है। जैसे कि-

NSE India नेशनल स्टाक एक्सचेंज से

इस सबको NSE India नेशनल स्टाक एक्सचेंज National stock exchange की बेवसाइट nseindia.com पर जाकर कम्पनियों के शेयर प्राइस और डिटेल को विस्तार से जान सकते हैं। 

साथ ही किसी भी कम्पनी के शेयर का हिस्टोरिक डाटा पिछले एक सप्ताह से लेकर तीन महीने तक के डाटा को विस्तार से जाना और समझा जा सकता हैं

मार्केट ट्रैक्टर की सहायता से कम्पनी कब बाजार में लिस्ट हुई, क्या मार्केट कैपिटल है। करनी संख्या में कम्पनी ने अपने शेयर्स को बाजार में जारी किया है। क्या फेसवैल्यू है कम्पनी किस सैक्टर में काम करती है। इसे सरलता से जाना जा सकता है

कम्पनी के कार्पोरेट एक्शन की भी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जाती है। बोनस शेयर कब जारी कर रही है या नहीं। और फेसवैल्यू को स्पष्ट या टुकड़े कर शेयर की संख्या कब बडा रही है। 

इससे सम्बन्धित अनेकों जानकारी उपलब्ध रहती है। जिसे हम आवश्यकता के अनुसार जान और समझ सकते हैं

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE India से

ठीक इसी प्रकार से हम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज Bombay stock exchange BSE India की बेवसाइट bseindia.com पर जाकर कम्पनी का चार्ट, सम्पूर्ण फाइनेंशियल डिटेल, कम्पनी का प्रदर्शन, पियर ग्रुप कम्पनी का तुलनात्मक डेटा उपलब्ध रहता है।

और साथ ही बीएसई में लिस्टेड सभी कम्पनीयों का डेटा उपलब्ध रहता है। कम्पनीयां अपनी प्रत्येक गतिविधि की जानकारी बाजार को उपलब्ध कराती हैं। जो सभी निवेशकों के लिए उपलब्ध रहती है

CNBC आवाज चैनल के माध्यम से

CNBC आवाज चैनल स्टाक मार्केट के खुलने से लेकर बाजार के बन्द होने तक पल पल अपडेट और तुलनात्मक जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराता है। साथ ही यह कम्पनीयों के आर्थिक रिजल्ट और पर्फार्मेंस की भी डिटेल निवेशकों को प्रदान करता रहता है। 

और प्रत्येक राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय मुददों पर आर्थिक जानकारों के साथ चर्चा भी करता रहता है। यह हमें अंतर्राष्ट्रीय मार्केट के विषय में अपडेट जानकारी उपलब्ध कराता है। जो निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होती है

CNBC Profit के माध्यम से

ठीक इसी प्रकार से यह भी सम्पूर्ण नालेज अंग्रेजी भाषा के माध्यम से उपलब्ध कराता है।

The Economics time of India समाचार पत्र से

The Economics time of India द इकोनॉमिक टाइम आफ इण्डिया समाचार पत्र के माध्यम से यह कम्पनीयों के ओपनिंग से लेकर क्लोजिंग तक अपडेट प्राइस प्रतिदिन समाचार पत्र में अंग्रेजी भाषा के माध्यम से प्रकाशित करता है। 

कम्पनीयों के आर्थिक रिजल्ट के उनकी गतिविधियों को विस्तृत तौर पर प्रकाशित करता है। इससे निवेशकों को बहुत ही डिटेल में जानकारी मिलती रहती है

बिजनेस स्टैन्डर्ड समाचार पत्र से

इसी प्रकार बिजनेस स्टैन्डर्ड समाचार पत्र  में हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं के माध्यम से बाजार की सभी जानकारी प्रति दिन प्रकाशित होती रहती है।

Moneycontrol.com बेवसाइट से

निवेशकों को कभी भी किसी भी समय उनको कम्प्यूटर और मोबाइल से moneycontrol.com बेवसाइट के माध्यम से शेयर प्राइस की लाइव जानकारी मिलती रहती है।

Fundamental aur share price update check krne ke tarike
फण्डामेंटल और शेयर प्राइस अपडेट कैसे चैक करें

इस बेवसाइट से मार्केट की कम्पलीट जानकारी, शेयर मूल्य, कम्पनी फण्डामेंटल, सैक्टर वाइस, वौलुयम के अनुसार, तुलनात्मक रुप से, कार्पोरेट एक्शन, बोनस, फेसवैल्यू स्पील्ट,डिविडेंड, बोर्ड मिटिंग, कम्पनीयों की बैलेंस शीट, आर्थिक समाचार, आर्थिक रिजल्ट, और फण्डामेंटल के रुप में चार्ट, कैंडिल चार्ट आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध रहती है।

अपर और लोअर सर्किट कैसे काम करता है 

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे होती है

शेयर क्या है और शेयर मार्केट कैसे काम करता है

Screener.in बेवसाइट के माध्यम से

कोई भी निवेशक screener.in के माध्यम से किसी भी कम्पनी के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राइस से लेकर फण्डामेंटल अपडेट कभी भी कहीं भी तुरन्त प्राप्त कर सकता है।

Marketmojo.com बेवसाइट से

सभी निवेशक मार्केटमोजो.कॉम बेवसाइट से किसी भी कम्पनी के प्राइस से फण्डामेंटल अपडेट के साथ किस शेयर ने कब कब कितना प्रतिशत रिटर्न निवेशकों को कमा कर दिया है। कम्पनी किस सैक्टर की है। यह सभी जानकारी सरलता से  प्राप्त कर सकते हैं

Investopedia.com बेवसाइट से

इसी प्रकार इन्वेस्टोपीडिया.कॉम बेवसाइट के माध्यम से भी निवेशक सरलता से अपडेट रहें सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्म की बेवसाइट और मोबाइल एप से

निवेशक बाजार में निवेश ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से ही कर सकते हैं। अत: वह ब्रोकरेज फर्म की बेवसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से मार्केट से अपडेट रहे सकते हैं। साथ ही- यह सब फोन कौल से भी यह कर सकते हैं

इसके साथ ही वह शेयरों को खरीद और बेच सकते हैं। निवेशकों में यह माध्यम बहुत ही जादा प्रचलित रहा है। उनके लिए एक बहतर बिकल्प रहा है। 

रेड हेरिंग प्रास्पैक्टस के माध्यम से

कम्पनी के फण्डामेंटल की और आर्थिक जानकारी के लिए कम्पनी के red herring prospectus रेड हेरिंग प्रास्पैक्टस का अध्ययन कर फण्डामेंटल के विषय में बहुत अच्छी डिटेल प्राप्त की जा सकती है

क्योंकि कम्पनी इसके माध्यम से आपनी सभी डिटेल विस्तृत तौर उपलब्ध कराता है। इसका अध्ययन अवश्य ही करना चाहिए

बाजार में निवेश के साथ fundamental aur share price update kaise check karen|फण्डामेंटल और शेयर प्राइस अपडेट कैसे चैक करें इन सभी माध्यमों से सभी निवेशक अत्यंत ही सरलता से और बहुत ही अच्छे से अपडेट रहें सकते हैं


Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ