-->

Right issue kya hai aur kyun laya jata hai

Right issue kya hai aur kyun laya jata hai|राइट्स इश्यू क्या है और क्यों लाया जाता 

जब भी इक्विटी बाजार में किसी कम्पनी का आईपीओ IPO आने के पश्चात निवेशकों को फिर से सबसे पहले उस कम्पनी के शेयर खरीदने का अवसर राइट्स इश्यू के माध्यम से मिलता है। यह Right issue kya hai aur kyun laya jata hai राइट्स इश्यू क्या है और क्यों लाया जाता है आईये इसे विस्तार पूर्वक जानते और समझते हैं।


कोई भी कम्पनी अपने कारोबार को बडाने और अपनी आर्थिक आवश्यकता ओं को बहुत ही सरलता से परा करने के लिए निवेशकों के माध्यम से बाजार से फण्ड या पैसा उठाने के लिए लाती है।


जैसे कि सर्वप्रथम अपना आईपीओ जारी करने एवं बाजार में लिस्टेड होने के पश्चात यदि वह कम्पनी फिर से भविष्य में अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए निवेशकों को बाजार के माध्यम से सिधे शेयर बेचकर पैसा उठाना चाहें। 


तो वह कम्पनी के एक निश्चित मात्रा में शेयर बेचने के लिए राइट्स इश्यू को लेकर आती है। और निवेशकों को सिधे शेयर बेचकर सरलता से पैसा इक्कठा कर लेती है। जिसे ही निवेश बाजार में राइट्स इश्यू कहा जाता है


राइट्स इश्यू कब और क्यों लाया जाता है

इसे कब लाना है इसका निर्णय स्वयं कम्पनी बाजार और निवेश के उचित माहौल का विश्लेषण करने के पश्चात ही समय एवं तिथि का निर्धारण करती है


इसे लाने के अनेक कारण हो सकते हैं। जैसे कि कम्पनी का बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा हो और उसके प्रोडक्ट उत्पादों एवं सेवाओं की  बाजार में मांग अधिक मात्रा में बडा रही हो। 


वह इसका और अधिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कम्पनी कारोबार को बचाना चाहते रही हो। तो इसके लिए और अधिक फण्ड की आवश्यकता पड़ती है। 


जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थाओं से लोन फण्ड ना लेकर कम्पनी इस प्रक्रिया से फण्ड जुटाती हैं। जो उसके लिए और जादा अधिक लाभदायक सिद्ध होता है


जब कम्पनी पर अत्याधिक कर्ज की मात्रा बड़ा जाती है। जिसके कारण उसका परिचालन और लाभ सिधे तौर पर प्रभावित होना शुरु हो जाता है। इसे लाने का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी होता है कि वह अपने आप को कर्ज मुक्त करना चाह रही हो


इसका एक मुख्य कारण यह भी होता है कि कम्पनी अपनी सेवाओं और बाजार क्षेत्र को बडाने के लिए किसी अन्य कारोबार या कम्पनी का अधिग्रहण करना चाह रही हो


कम्पनी अपने परिचालन को और अधिक बहतर करने के लिए अपनी गतिशील पूंजी को बडाने के उद्देश्य से राइट्स इश्यू को मार्केट में लेकर भी आ सकती है


Right issue me kaun abedan kr skta hai|राइट्स इश्यू में कौन आवेदन कर सकता है

किसी कम्पनी के राइट्स इश्यू में उसके वर्तमान निवेशक शेयर धारक ही और अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो निवेशक इसके शेयर धारक नहीं हैं और वह भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं


तो उन्हें कम्पनी के माध्यम से निर्धारित की गयी तिथि से पहले कम्पनी में निवेश कर उसके शेयर खरीदने के पश्चात ही इसके लिए आवेदन करने के योग्य हो सकते हैं

Right issue ka bazar pr prabhab-राइट्स इश्यू का बाजार पर प्रभाव
राइट इश्यू क्या है और क्यों लाया जाता है

निवेशक इसके लिए एक निश्चित मात्रा में ही आवेदन कर सकते हैं। जो कि कम्पनी के माध्यम से निर्धारित अनुपात होता है। जैसे कि- 2:5 शेयर निश्चित करती है तो निवेशक अपने पास उपलब्ध प्रत्येक 5 शेयर पर 2 अतिरिक्त शेयर ही खरीद सकते हैं

राइट्स इश्यू में कब तक आवेदन कर सकते हैं

इसमें आवेदन करने के लिए कम्पनी के मौजूदा निवेशक उसके माध्यम से निर्धारित की गयी तिथि या उसकी क्लोजिंग तिथि तक ही निवेश कर सकते हैं। और अन्य निवेशक क्लोजिंग तिथि से पहले कम्पनी निवेशक बन कर इसके लिए अपलाई कर सकते हैं


राइट्स इश्यू का बाजार पर प्रभाव

इसका इक्विटी बाजार पर सीधे तौर विशेष प्रभाव पड़ता है। इससे बाजार में कम्पनी इक्विटी की अधिकता लिक्विडिटी बड़ा जाती है

शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है 

ट्रेडिंग क्या है और कैसे होती है

लोअर और अपर सर्किट क्या है

फण्डामेंटल और शेयर प्राइस अपडेट कैसे चैक करें

यदि उसका बिजनेस माडल और भविष्य बहुत अच्छा होने की स्थिति में जादा से जादा निवेशक उसके इक्विटी शेयर बाजार में खरीद बेच सकते हैं। जिससे कम्पनी की निवेशकों के बीच में बहतर गडविल स्थापित होने में अधिक सहायता होगी


जो उसके बिजनेस और आगामी प्रोजेक्टों के लिए अत्याधिक लाभदायक सिद्ध होता है। और उसका प्रदर्शन जादा अच्छा होता चला जाता है


राइट्स इश्यू का निवेशकों को लाभ

इसके माध्यम से कम्पनी अपने निवेशकों को अतिरिक्त लाभ पहुचाने का प्रयास भी करती है। क्योंकि वह उन्हें कम्पनी के वर्तमान शेयर प्राइस से कम रेट पर या छूट पर उपलब्ध कराती है


जिससे निवेशकों को अपनी फेवरिट कम्पनी के शेयरों को सस्ते में खरीदने का मौका मिलता है। इससे उनके खरीदे गये कुल शेयरों का एवरेज मूल्य और भी कम हो जाता है। और उन्हें लम्बे समय में अधिक रिटर्न कमाने का बहुत अच्छा अवसर भी सिद्ध हो सकता है


इसमें विवश करने के लिए निवेशक इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हैं कि इस समय और भविष्य में कम्पनी की अभी और जादा ग्रोथ होना बांकी है। उसके फण्डामेंटल बहुत अच्छे हैं। उसका भविष्य बहुत अच्छा है। जो निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है।


जबकि इसके विपरीत यदि उसका भविष्य एवं फण्डामेंटल ठीक नहीं हैं। वह इसमें निवेश नहीं करना पसंद करते हैं। और इस इश्यू के लिस्ट होने के बाद उचित समय एवं प्राइस पर सीधे बाजार से खरीदना ही पसंद करते हैं। जब उसमें अच्छे रिटर्न के अवसर बन रहे हों


इससे निवेशकों का क्या लाभ होता है या नहीं। साथ ही कम्पनी का इसे जारी करने का क्या मतलब होता है। अथवा कुछ विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कम्पनी इसे बाजार में लाने का निर्णय करती है।


किसी भी कम्पनी का Right issue kya hai aur kyun laya jate hai| राइट्स इश्यू क्या है और क्यों लाया जाता है। हमने इन सबको विस्तृत रुप से इसे जाना और समझने का सफल प्रयास किया। इसे पूरा पढने के लिए आप सम्मानित पठकों का आभार


Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ