किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी योजना क्या है
इस योजना के माध्यम से किसान मित्रों को कृषि के लिए जैसे कि फसल बोने को बीज, खाद उर्वरक, जुताई, निराई गुनाह, कीटनाशक आदि से लेकर कृषि उपज की बाजार में बिक्री तक के लिए
इस योजना से जरुरी वित्त की व्यवस्था करना ही इस योजना का मतलब या मुख्य उद्देश्य है। जिससे किसानों को फसल की समस्त आवश्यकताओं को अत्यंत ही सरलता से पूरा किया जा सके।
क्योंकि कृषि कार्य के लिए उन्हें समय समय पर बहुत से पैसों की जरुरत पडती ही रहती है। यदि फसल को जिस समय जिन पोषक तत्वों के साथ जिस कार्य की जरुरत होती है।
यदि फसलों को उन पोषक तत्वों के साथ होने वाले आवश्यक कृषि कार्य उचित समय पर ना हो पायें तो फसल की गुणवत्ता और मात्रा में कमी हो जाती है।
जिस कारण से कृषि उत्पादन में बहुत जादा गिरावट आ सकती है। जिससे खाद्यान्न, फल और साग सब्जियों की सपलाई में भी कमी आ सकती है।
परिणाम स्वरूप खाद्यान्न, फल और सब्जियों जैसी जीवन उपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में अनावश्यक वृद्धि की सम्भावना भी बड सकती है।
इसलिए किसान मित्रों को फसल उत्पादन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस योजना से बैकों के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सही मायने में यही इस योजना का मतलब भी है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरु की गई
किसानों के लिए इस केसीसी योजना को सन 1998 में लागू किया गया। किन्तु इसके क्रियान्वयन के लिए उस समय से लेकर अब तक समय समय पर कई विशेष योजनाऐं चलाकर।
इसे प्रत्येक किसान तक पहुचाने के लिए कई बार भारत सरकार के माध्यम से विशेष अभियान विस्तृत रुप से चलाये गये हैं। इस अभियान को अभी भी प्रमुखता से किसानों की उन्नति के लिए चलाया जा रहा है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तवेजों की आवश्यकता
प्रधानमंत्री जी की इस योजना के अन्तर्गत किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए निम्न आवश्यकताएं होती हैं जैसे कि-
- आवेदन फार्म
- नवीनतम फोटो
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- खतौनी
- खसरा
- खतौनी में कितना भूभाग उनका है का प्रमाण पत्र
कौन कौन किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है
वह सभी किसान बन्धु इस क्रेडिट लोन कार्ड को अत्यंत ही सरलता से बनवा सकते हैं-
किसान क्रेडिट कार्ड आनलाईन आवेदन
वह सभी किसान बन्धु जो आनलाईन इस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी को सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक बेबसाइट अधिकारीक बेवसाइट को सर्च करके इस पर क्लिक करना होगा।
फिर होम पेज पर किसान क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें - फिर केसीसी फार्म पर क्लिक करें - इसमें अपनी मांगी गई जानकारी भरें - अपने पहचान पत्र आदि सभी पेपर अपलोड करें - और फिर समिट बटन पर क्लिक करें। इनके सत्यापन के बाद कुछ समय में आपको kcc कार्ड प्राप्त हो जायेगा।
बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड आफलाईन आवेदन
सभी किसान बन्धु अपनी निकटतम बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से इसके लिए फार्म लेकर भूमि सहित अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरकर बैंक में जमा करें। सत्यापन के कुछ समय बाद आपको शीघ्र ही कार्ड प्राप्त हो जायेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है
इस योजना के जरिये हमारे किसान बन्धुओं को ₹30,000/ हजार से ₹3,00,000/ तक का लोन मिलता है। जिसमें ₹1,60,000/ तक धनराशि का लोन बिना किसी गारण्टी के अर्थात जमीन के पेपर खतौनी पर लोन अंकित नहीं किया जाता है।
जब कि ₹3 लाख तक के लोन को खतौनी पर इसे अंकित जाता है। और ₹3 लाख से जादा की लोन धनराशि पर इस लोन की ब्याज दर बड़ सकती है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर
इस योजना के माध्यम से प्राप्त लोन की धनराशि पर 9 प्रतिशत का ब्याज लगता है। किन्तु यदि वह लोन वर्ष से ठीक पहले ब्याज सहित जमा कर दिया जाये। तो इस लोन पर 2 प्रतिशत की सब्सिडी केन्द्र सरकार की ओर प्रोत्साहन के रुप में मिल जाती है।
और एक वर्ष से जमा कर देने के कारण ही 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छुट इस योजना के माध्यम से मिल जाती है। इस तरह कुल मिलाकर 5 प्रतिशत की छुट मिल जाती है।
और इस तरह से हमारे प्रिय किसान बन्धुओं को 4 प्रतिशत के हिसाब से सबसे सस्ता लोन प्राप्त होता है। जोकि इस योजना कि एक बहुत ही अच्छी बात है।
|
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनायें |
इस योजना का एक बहुत अच्छा पहलू- एक वर्ष से पहले सम्पूर्ण लोन धनराशि ब्याज सहित जमा करने के अगले ही दिन फिर से उतनी ही धनराशि निकालने के लिए योग्य हो जाते हैं।
इस लोन धनराशि को अधिकतम 5 वर्ष के लिए दिया जाता है। साथ ही 20 प्रतिशत मशीनरी के रखरखाव के लिए और 10 प्रतिशत धनराशि फसल की और अच्छी देख रेख के लिए प्रदान की जाती है पहले वर्ष के बाद 2 रे वर्ष से 5 वे वर्ष के लिए इस कुल लोन धनराशि में 10 प्रतिशत की वृद्धि होती रहेगी।
5 वर्ष तक इस लोन धनराशि को पूर्ण रुप से जमा कर देने पर फिर से कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पुनः इसे अगले 5 वर्षों के लिए रिन्यू कराया जा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
इस कार्ड के हमारे किसान बन्धुओं को कई फायदे हैं जैसे कि-
- सबसे कम 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन के रुप में वित्तीय संस्थानों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होता है।
- 2 प्रतिशत केन्द्र सरकार की ओर से सब्सिडी मिलती है।
- अत्यंत ही सरलता से प्राप्त होने वाला कृषि लोन।
- ब्याज खोरों और साहूकारों से किसान बन्धुओं की मुक्ति।
- आवश्यकता के हिसाब से खाते से पैसे निकाल सकते हैं। क्रेडिट लिमिट निश्चित होने के पश्चात।
- फसल उत्पादन के लिए आर्थिक निर्भरता।
- इन सभी लाभों के बाद हमारे किसान बन्धुओं के लिए बहुत ही जादा महत्वपूर्ण आर्थिक व्यवस्था की योजना है।
यदि वह इसका सही से सदउपयोग करें तो। जैसे कि- हमारे किसान बन्धु इस योजना से फसल के लिए अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को बिना किसी पर निर्भर हुए बहुत ही सरलता से पूरा कर सकते हैं।
आपनी फसल उत्पादन को और दूग्ध उत्पादन का कार्य निरन्तर सुचारु रुप से चला सकते हैं। इससे अच्छी फसल एवं दूध का उत्पादन करके अपने जीवन स्तर के साथ आर्थिक उन्नति बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं।
क्योंकि लोन लेने की तिथि से एक साल पहले पूरा के पूरा ब्याज सहित लोन जमा करने पर केन्द्र सरकार की 2% छूट के साथ ही एक 2 दिन में फिर से उतना ही पैसा खाते से लेने के लिए सक्षम हो जाते हैं।
और इस उत्तम योजना का लाभ लेते हुए कार्य शील पूंजी का उपयोग या लाभ उठा सकते हैं।
किन्तु यह हमारे कुछ किसान बन्धुओं की अत्यंत ही बिडम्बना की स्थिति है कि वह इस उत्तम योजना का पूरा लाभ नहीं उठा पाते। जबकि यह योजना उनके लिए उत्तम हैं। वह क्षणिक लाभ के लिए सरकारों की लोन माफी का इन्तजार करते रहते हैं। जो अत्यंत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।
किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी लोन कैसे लिया जाता है
किसान भाईयों को केसीसी लोन लेने के लिए आनलाईन आवेदन कर या निकटतम बैंक शाखा में जाकर आवेदन फार्म भरकर उसमें मांगे गए जरुरी पेपर आवेदन फार्म के साथ लगाकर जमा कर सरलता से लिया जा सकता है। क्योंकि यह सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है।
एक एकड जमीन पर कितना लोन मिल सकता है
जिस किसान बन्धु पर कृषि योग्य भूमि है। उन किसानों को सरलता से इस योजना के तहत कृषि लोन मिल जाता है। जो कम से कम ₹30 हजार तक लिया जा सकता है। जिस पर अगले वर्ष से पांच वर्षों तक 10 प्रतिशत की वृद्धि भी होती रहती है।
किसान क्रेडिट कार्ड बीमा योजना क्या है
इस योजना के अनुसार जब किसान बन्धुओं को यह कार्ड दिया जाता है। ठीक उसी समय उनका व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों को यह बीमा करा दिया जाता है।
इससे उन्हें दुर्घटना मृत्यु होने पर 50 हजार की राशि यदि उन पर लोन शेष है तो उसमें कम कर ली जाती है। अगर कुछ शेष बचता है वह उन्हें प्रदान कर दिया जाता है।
इसमें लगभग 70 वर्ष आयु के किसानों को सम्मिलित किया जाता है। इससे अधिक आयु के किसानों को एक सह आवेदक के साथ आवेदन करना होता है।
जो किसी भी तरह से वारिश हो। इसमें उनसे मात्र पांच रुपये का प्रीमियम लिया जाता है। और 10 रुपये बैंक जमा करता है। कुल मिलाकर 15 रुपये प्रति वर्ष दिया जाता है।
केसीसी लोन राजस्थान
यूं तो इस योजना को सम्पूर्ण भारत में केन्द्र सरकार के माध्यम से समान रुप से ही लागू किया गया है। फिर भी विभिन्न राज्यों की भौगोलिक व्यवस्था के अनुसार और बैंकिंग प्रणाली के हिसाब से कुछ अन्तर भी हो सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
किसान बन्धुओं को इस योजना में किसी भी आसुविधा का सामना ना करना पडे इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 जारी किया गया है।
Kisan credit card official website
इस योजना की आफिशियल बेवसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ है। जिससे वह किसी भी समय और अधिक जानकारी ले सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हमारे प्रिय किसान बन्धुओं को Kisan credit card kcc kya hai aur kaise bnbayen|किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी क्या है और कैसे बनबायें के विषय में विस्तृत तौर पर सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। जो आप सभी के लिए उपयोग हो सकती है। फिर अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक बेवसाइट को सर्च कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ